दस हज़ार वर्ग फुट क्षेत्र में वाली यह अत्याधुनिक सीएसडी कैंटीन दोमंजिला भवन में है . यहां खरीदारी के कई स्वचालित बिलिंग काउंटर बनाए गए हैं. साथ ही श्रेणियों के स्टोर के लिए आकर्षक विशेष हिस्से हैं. कैंटीन में उपलब्ध वस्तुओं की फेहरिस्त में 4000 मद हैं . कैंटीन को इस तरह से बनाए जाने का मकसद उद्देश्य सेवारत सैनिकों, सैन्य परिवारों और पूर्व सैनिकों को एक आरामदायक और संतोषजनक खरीदारी का अनुभव उपलब्ध करवाना है .
इस कैंटीन को पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों की निर्भरता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन और विकसित किया गया है. सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार और कल्याण के लिए जयपुर मिलिट्री स्टेशन में ट्रांजिट सुविधा और वेलनेस सेंटर जैसी कुछ और अन्य कल्याणकारी पहलों के साथ इसे निर्मित किया गया है. इसे तीनों सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, सेवारत सैनिकों और परिवारों के समग्र विकास और कल्याण की दिशा में सप्त शक्ति कमान की एक अन्य बड़ी पहल माना जा सकता है.