जयपुर में विशाल और आधुनिक सीएसडी कैंटीन का उद्घाटन

12
जयपुर में सीएसडी कैंटीन
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ सीएसडी कैंटीन खोली गई है . सेना की सप्त शक्ति कमांड के तहत खुली यह एक विशाल और आधुनिक सुविधाओं से लैस कैंटीन है जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सेना कमांडर  लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने किया.

दस हज़ार  वर्ग फुट  क्षेत्र में वाली  यह अत्याधुनिक सीएसडी कैंटीन दोमंजिला भवन में है . यहां खरीदारी के  कई स्वचालित बिलिंग काउंटर बनाए गए हैं. साथ ही श्रेणियों के स्टोर के लिए आकर्षक विशेष हिस्से  हैं. कैंटीन में उपलब्ध वस्तुओं की फेहरिस्त में 4000 मद हैं . कैंटीन को इस तरह से बनाए जाने का मकसद  उद्देश्य सेवारत सैनिकों, सैन्य परिवारों और पूर्व सैनिकों को एक आरामदायक और संतोषजनक खरीदारी का अनुभव  उपलब्ध करवाना है .

कैंटीन का उद्घाटन एक सादे समारोह के तहत किया गया. इस अवसर पर सप्त शक्ति कमान के कमांडर  लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह के साथ उनकी पत्नी व आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ( awwa ) की क्षेत्रीय अध्यक्ष बरिंदर जीत कौर भी थीं . इस अवसर पर सैनिक , पूर्व सैनिक व् उनके परिवार भी विशेष तौर पर उपस्थित थे .

इस कैंटीन  को पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों की निर्भरता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन और विकसित किया गया है. सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार और कल्याण के लिए जयपुर मिलिट्री स्टेशन में ट्रांजिट सुविधा और वेलनेस सेंटर जैसी कुछ और अन्य कल्याणकारी पहलों के साथ इसे निर्मित  किया गया है.  इसे तीनों सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, सेवारत सैनिकों और परिवारों के समग्र विकास और कल्याण की दिशा में सप्त शक्ति कमान की एक अन्य  बड़ी पहल माना  जा सकता है.