भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर दीपिका मिश्रा ने वायु सेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला अफसर बनकर इतिहास रच दिया है. विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को, भारत के राष्ट्रपति के तरफ से बीते साल घोषित किया गया, वीरता के लिए वायु सेना मेडल वायु सेना के प्रमुख वी आर चौधरी (IAF chief Air Marshal VR Chaudhari) ने प्रदान किया. नई दिल्ली के सुब्रतो पार्क में शुक्रवार की शाम इस समारोह के दौरान कई अन्य अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. इन अधिकारियों में 56 वायु सेना के और एक अधिकारी थल सेना का है.
राजस्थान की रहने वाली विंग कमांडर दीपिका मिश्रा हेलिकॉप्टर पायलट हैं और उनको वायु सेना मेडल (वीरता) से नवाज़ा गया है. उनका ये कारनामा मध्य प्रदेश में बाढ़ के दौरान राहत कार्यों के बीच देखा गया था. विंग कमांडर दीपिका मिश्रा ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़ी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर को लगातार बहुत कम ऊंचाई पर उड़ाया. ये घटना अगस्त 2021 में मध्य प्रदेश में आई बाढ़ के दिनों की है. इस दौरान विंग कमांडर दीपिका मिश्रा ने साहस दिखाते हुए 47 लोगों की जान बचाई. इसके लिए उन्होंने कई उड़ाने भरी. बचाए गए उन लोगों में महिलाए और बच्चे भी थे.
यूं तो वायु सेना (IAF) में तैनात महिला अधिकारियों को पहले भी मेडल प्रदान किये जा चुके हैं लेकिन ये पहला अवसर है जब वायु सेना की किसी महिला अधिकारी को वीरता (gallantry)मेडल दिया गया हो.