हीरोज ऑफ द इंडियन एयर फोर्स : वायुसैनिकों की वीरता की चित्रकथाएं

40
कॉमिक हीरोज ऑफ द इंडियन एयर फोर्स

भारतीय वायुसेना ने 32 पन्नों की कॉमिक मैगज़ीन  लॉन्च की है, जिसका शीर्षक है “हीरोज ऑफ द इंडियन एयर फोर्स-वॉल्यूम I”.  यह कॉमिक भारतीय  वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह और 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान लड़ी गई बोयरा की लड़ाई की प्रेरक कहानी बताती है. कॉमिक पुस्तकों का माध्यम युवा मन तक पहुँचने के लिए चुना गया था, खासकर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों तक, ताकि उन्हें भारतीय वायु सेना में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया जा सके.

कॉमिक के तौर पर किताब छापने की  इस पहल का उद्देश्य युवाओं को वायुसेना के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करके प्रेरित करना और उन्हें भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है.  भारतीय  वायुसेना के  प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ( air chief marshal vr chaudhari ) ने कॉमिक  पुस्तक का विमोचन किया.

पिछले साल शुरू की गई यह परियोजना एक सामूहिक प्रयास थी और यह विचार एयर चीफ मार्शल चौधरी के ज़हन में आया था.

वायुसेना के मुताबिक़ , “यह वायुसेना प्रमुख का नजरिया था  कि युद्ध में वायुसेना की भूमिका और राष्ट्रीय इतिहास में  इतिहास की वीर गाथाओं को कॉमिक पुस्तकों के ज़रिये से दर्शाया जाए. इससे कर्तव्य और आकांक्षा की भावना को बढ़ावा मिल सकता है।. वर्णित मूल्यों और कहानियों से प्रेरित होकर, युवा पाठक खुद को भविष्य के वायुसेना अधिकारी के रूप में देख सकते हैं,”

हीरोज ऑफ द इंडियन एयर फोर्स ( heroes of the indian air force) के पहले खंड में दो कहानियाँ हैं – ‘फाइंड योर कॉलिंग’ ( find your calling ), जो उन अर्जन सिंह ( IAF Marshal Arjan Singh)  की प्रेरक कहानी बताती है जो भारतीय वायु सेना के पहले मार्शल बने. दूसरी  ‘बैटल ऑफ़ बोयरा’( The Boyra Boys), जो 1971 के भारत-पाकिस्तान  युद्ध के दौरान लड़े गए भारतीय वायु सेना  के युद्ध इतिहास में एक महत्वपूर्ण लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है, यह जो भारतीय बलों की वीरता और देशभक्ति को प्रदर्शित करती है.

इन कॉमिक  किताबों के विमोचन के अवसर पर जारी एक बयान में कहा गया है –  “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कॉमिक्स सामग्री के साथ भावनात्मक जुड़ाव पैदा करती है.  ऐतिहासिक शख्सियतों और घटनाओं को संबंधित पात्रों और रोमांचक कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत करके, बच्चों को प्रेरित और प्रेरित महसूस करने की अधिक संभावना है. मनोरंजक प्रारूप में वास्तविक जीवन के नायकों और महत्वपूर्ण घटनाओं का चित्रण बच्चों को इतिहास के मानवीय पक्ष को देखने और इसकी प्रासंगिकता को समझने में मदद करता है,”

दूसरी कहानी का शीर्षक है “द बोयरा बॉयज़”. यह भारतीय वायुसेना के युद्ध इतिहास में एक महाकाव्य हवाई युद्ध का वर्णन करता है – बोयरा की लड़ाई 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई थी जिसमें नंबर 22 स्क्वाड्रन ‘स्विफ्ट्स’ के युवा पायलटों  का युद्ध कौशल और साहस  दिखाई देता हेई . जिसके बाद  स्क्वाड्रन को ‘सेबर स्लेयर्स’ ‘Sabre Slayers’का नाम मिला.

“कहानी में एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीक्वेंस हैं ( adrenaline-pumping action sequences), जैसा कि पायलटों की आंखों से देखा जाता है.इससे  पाठकों को घटनाओं का प्रत्यक्ष अनुभव करने का मौका मिलता है. यह युवा पाठकों को एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना के बारे में शिक्षित करता है और हवाई युद्ध से जुड़ी वीरता पर जोर देता है.

यह पुस्तक भारतीय वायु सेना में कैरियर विकल्पों और संबंधित पात्रता मानदंडों के बारे में भी जानकारी देती है. यह चित्रकथा पुस्तक निशुल्क उपलब्ध है जिसका  पीडीएफ संस्करण भी डिजिटल मीडिया पर मुफ्त साझा करने के लिए उपलब्ध होगा.