पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से अचानक सुर्ख़ियों में आने से मशहूर हुए लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने भारतीय थलसेना की उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ (GOC in C) का ओहदा सम्भालने के बाद आज जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हालात का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बैठकों के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों के बारे में जानकारियां लीं.
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यहाँ राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाक़ात की और उन्हें सुरक्षा के सम्पूर्ण हालात के बारे में अवगत कराया, खासतौर से चर्चा रमजान के महीने में राज्य में लागू किये गये सीज़फायर को लेकर भी हुई. उन्होंने मुख्यमंत्री को, पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों के हालात के साथ वहां की आबादी के सुरक्षा और बचाव को लेकर उठाये जा रहे क़दमों के बारे में भी ब्योरा दिया.
जीओसी इन चीफ का ओहदा सम्भालने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती सईद से लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की ये पहली मुलाक़ात थी. महबूबा मुफ्ती की सलाह थी कि सेना को तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल करके लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत देना सुनिश्चित करना चाहिए ताकि सीजफायर से लोगों में जगी उम्मीद को बनाये रखा जा सके.
- उत्तरी कमान प्रमुख रणबीर सिंह ने सियाचिन का दौरा किया
भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने मंगलवार को सियाचिन ग्लेशियर का दौरा किया. सिंह का यह दौरा विश्व के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में जवानों की तैयारियों की समीक्षा के लिए था. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “सेना कमांडर को परिचालन तैयारी और वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई. जीओसी-इन-सी ने सियाचिन आधार शिविर में सैनिकों के साथ बातचीत की और अत्यधिक विषम मौसम व दुर्गम क्षेत्र में तैनात ‘सियाचिन योद्धाओं’ के दृढ़ संकल्प, प्रतिबद्धता की सराहना की.” रणबीर सिंह ने हाल ही में उत्तरी कमान प्रमुख का पदभार संभाला है।