सर्जिकल स्ट्राइक वाले लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने श्रीनगर में CM महबूबा से मुलाकात की

529
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह
उत्तरी कमांड के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को कश्मीर घाटी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिये श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की. Photo/adgpi

पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की वजह से अचानक सुर्ख़ियों में आने से मशहूर हुए लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने भारतीय थलसेना की उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ (GOC in C) का ओहदा सम्भालने के बाद आज जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हालात का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बैठकों के दौरान सुरक्षा प्रबन्धों के बारे में जानकारियां लीं.

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने यहाँ राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाक़ात की और उन्हें सुरक्षा के सम्पूर्ण हालात के बारे में अवगत कराया, खासतौर से चर्चा रमजान के महीने में राज्य में लागू किये गये सीज़फायर को लेकर भी हुई. उन्होंने मुख्यमंत्री को, पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों के हालात के साथ वहां की आबादी के सुरक्षा और बचाव को लेकर उठाये जा रहे क़दमों के बारे में भी ब्योरा दिया.

जीओसी इन चीफ का ओहदा सम्भालने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती सईद से लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की ये पहली मुलाक़ात थी. महबूबा मुफ्ती की सलाह थी कि सेना को तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल करके लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत देना सुनिश्चित करना चाहिए ताकि सीजफायर से लोगों में जगी उम्मीद को बनाये रखा जा सके.

लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह सोमवार को घाटी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिये श्रीनगर में जवानों से मिले. Photo/adgpi
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह सोमवार को श्रीनगर में. Photo/adgpi
  • उत्तरी कमान प्रमुख रणबीर सिंह ने सियाचिन का दौरा किया

भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने मंगलवार को सियाचिन ग्लेशियर का दौरा किया. सिंह का यह दौरा विश्व के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में जवानों की तैयारियों की समीक्षा के लिए था. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, “सेना कमांडर को परिचालन तैयारी और वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई. जीओसी-इन-सी ने सियाचिन आधार शिविर में सैनिकों के साथ बातचीत की और अत्यधिक विषम मौसम व दुर्गम क्षेत्र में तैनात ‘सियाचिन योद्धाओं’ के दृढ़ संकल्प, प्रतिबद्धता की सराहना की.” रणबीर सिंह ने हाल ही में उत्तरी कमान प्रमुख का पदभार संभाला है।

सियाचिन ग्लेशियर स्थित अग्रिम पोस्ट
मंगलवार को ले. जनरल रणबीर सिंह ने सियाचिन ग्लेशियर स्थित अग्रिम पोस्ट का दौरा किया. उन्होंने वहां जवानों से मुलाकात की और आपरेशनल तैयारियों और वर्तमान हालात का जायजा लिया. Photo/adgpi