खुशखबरी : सैन्यकर्मियों का 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा

419
भारतीय सेना
डिफेन्स सैलरी पैकेज के तहत HdfcBank के साथ MOU का आदान-प्रदान

भारतीय सेना ने डिफेन्स सैलरी पैकेज के तहत Hdfc Bank के साथ एक समझौते पर दस्तखत किये हैं जिससे सैन्यकर्मी का 30 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और विकलांगता में भी 30 लाख का कवर रहेगा. इसके अलावा एक साल में एक लाख रुपये का शिक्षा लाभ, किसी भी तरह के कर्ज़ लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क माफ़ और तीन महीने के वेतन की रकम के बराबर ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी इस समझौते के खास बिंदु हैं.