जनरल बिपिन रावत आज भारत के पहले सीडीएस का ओहदा इस वर्दी में सम्भालेंगे

767
सीडीएस की वर्दी में यह सब होगा.

नये साल के पहले ही दिन भारत को पहला चीफ ऑफ़ डिफेन्स मिल रहा है. सेनाध्यक्ष के ओहदे से मंगलवार को रिटायर हुए जनरल बिपिन रावत आज देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स (सीडीएस – CDS ) का कार्यभार सम्भालेंगे. इस ओहदे के लिए तय की गई वर्दी का रंग तो थल सेना वाला ऑलिव ग्रीन ही होगा लेकिन ये सेना तीनों अंगों के पहचान चिन्ह के समावेश वाली होगी.

सीडीएस के बेल्ट के बकल और कंधे पर सुनहरे पहचान चिन्ह में थल सेना के साथ साथ वायु सेना और नौसेना की उपस्थिति के द्योतक के तौर पर आकाश में उड़ान भरते पक्षी और समुद्र के जहाज के लंगर को दर्शाया गया है. वर्दी में लगने वाले बटन भी इसी उभरी हुई आकृति से युक्त हैं. भारतीय सेना के जनसूचना अतिरिक्त महानिदेशक की तरफ से इनकी जो तस्वीर जारी की गई है उसका यही वर्णन है. वर्दी पर इन चिन्हों के साथ साथ राष्ट्र ध्वज भी जड़ा होगा.

इस वर्दी को लेकर सैन्य जगत से जुड़े लोगों में विशेष जिज्ञासा है क्यूंकि पहले कभी सीडीएस का ओहदा भारत में रहा नहीं. जनरल बिपिन रावत इस वर्दी को पहनने वाले पहले अधिकारी होंगे.