हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद का शनिवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सड़क हादसे में निधन हो गया. सूबेदार प्रकाश चंद शनिवार सुबह कार में ड्राइव करते हुए अपने घर से घुमारवीं बस अड्डे जा रहे थे जहां उनकी बेटी को बस से आना था. जब उनकी कार सीर खड्ड के पास पहुंची तो वे कार से नियंत्रण खो बैठे. चश्मदीदों के मुताबिक कार पुल से नीचे जा लुढ़की और 200 मी. नीचे खड्ड में जा गिरी. सूबेदार प्रकाश चंद की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पूर्व सैनिकों में लोकप्रिय सूबेदार प्रकाश चंद पूर्व सैनिकों की समस्याओं को उठाने और सरकार तक पहुंचाने में अहम रोल अदा करते रहे हैं. ओआरओपी (OROP) यानि वन रैंक-वन पेंशन के लिए दिल्ली में जंतर मंतर पर हुए पूर्व सैनिकों के आन्दोलन में सूबेदार प्रकाश चंद ने अहम भूमिका निभाई थी.
सूबेदार प्रकाश चंद के आकस्मिक निधन से जिला बिलासपुर में शोक की व्याप्त है. दुर्घटनास्थल से शव को पुलिस ने कब्जे में लिया. घुमारवीं के पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) राजेन्द्र जसवाल ने बताया कि दुर्घटना का सही कारण और हालात का पता लगाने के लिये जांच की जा रही है.