सीबीआई के पूर्व निदेशक पीसी शर्मा का आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्धकार किया जाएगा. श्री शर्मा ने का यहां मंगलवार को देहावसान हुआ. श्री शर्मा 82 वर्ष के थे.
सीबीआई के पूर्व प्रमुख पीसी शर्मा की पुत्री बीहू शर्मा से मिली सूचना के मुताबिक़ उनके पिता ने 15 अक्टूबर को अंतिम सांस ली . उनका अंतिम संस्कार बुधवार ( 16 अक्टूबर ) को दिल्ली में यमुना तट स्थित निगम बोध घाट पर दोपहर बाद 3.00 बजे किया जाएगा .
यूं तो पुलिस अधिकारी के तौर पर और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( central investigation bureau ) के निदेशक के तौर पर भी पी सी शर्मा की कई उपलब्धियां थीं . पी सी शर्मा एक अधिकारी के तौर पर जहां साथियों के बीच लोकप्रिय थे वहीं मिलनसार व्यक्तित्व और विनम्र स्वभाव की वजह से भी अपनों के बीच लोकप्रिय थे .
इस सबसे अलग उनका पहनावा उनको सबसे अलग पहचान देता था. श्री शर्मा आम तौर पर हैट पहनते थे लिहाज़ा यह उनकी पहचान बन गई थी . हैट पहने श्री शर्मा को सार्वजनिक कार्यक्रमों तक में दूर से भी और भीड़ में भी आसानी से पहचान लिया जाता था .