बर्फ में फंसी शमीमा को अस्पताल पहुँचने में 100 सैनिक जुट गये

502
शमीमा को इस तरह से अस्पताल ले जाया गया भारी बर्फबारी के बीच.

सेना दिवस के मौके पर 15 जनवरी की सुबह सुबह कश्मीर से बेहद खूबसूरत एक वीडियो वायरल होना शुरू हुआ. भारतीय सेना की चिनार कोर ने ये वीडियो जारी किया है जिसमें बर्फीले इलाके में सेना के जवान अपने कंधों पर वहां की रहने वाली शमीमा को लेकर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना दिवस पर अपने संदेश में ये वीडियो ट्वीट करके सेना को बधाई दी है.

शमीमा को इस तरह से अस्पताल ले जाया गया भारी बर्फबारी के बीच.

दरअसल शमीमा नाम की ये महिला गर्भवती थी और जब इसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तब इसे अस्पताल पहुँचाने का साधन या ज़रूरी चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. पूरे इलाके में बर्फ थी और वाहन का न रास्ता था ना ही कोई और साधन. शमीमा को उठाकर ले जा पाना भी परिवार के लिए मुमकिन नहीं था. इन हालात का पता चलने पर सेना ने शमीमा की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया. सेना के तकरीबन 100 जवानों की टुकड़ी शमीमा को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई.

शमीमा को इस तरह से अस्पताल ले जाया गया भारी बर्फबारी के बीच.

अस्पताल दूर था और मौसम खराब इसलिए सेना के ज्यादा जवानों को इस मदद में लगाया गया. कुछ कुछ फासले पर स्ट्रेचर उठाने वाले जवान बदलते रहे ताकि शमीमा को ले जाने की रफ्तार कम न हो. ऐसा करीब चार घंटे तक चला. वैसे इन जवानों के साथ 30 नागरिक भी थे. शमीमा को सुरक्षित अस्पताल पहुँचाया गया जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ है.