भारतीय तटरक्षक जहाज़ वीरा ( veera ) में तैनात कार्मिकों ने शानदार बचाव ऑपरेशन को अंजाम देते हुए न सिर्फ कई मछुआरों की जान बचाई बल्कि तरीफ भी बटोरी. वीरा के इस दल को नौका में लगी आग की सूचना मिलने पर भेजा गया था.
एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश के समुद्री तटीय क्षेत्र में गश्त कर रहे जहाज़ वीरा को उस दिशा की तरफ भेजा गया था जहां मछुआरों की नौका में आग लग गई थी. दुर्गा भवानी ( durga bhavani) नाम की यह नौका विशाखापत्तनम से 65 समुद्री मील ( 65 nautical mile) पर थी. वीरा का दल जब वहां पहुंचा तो पाया कि नौका में आग लगने से , उसमें सवार 9 मछुआरे आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए थे.
वीरा में तैनात तटरक्षक चिकित्सा दल ने झुलसे हुए मछुआरों को नाव से बाहर निकाला और उनको प्राथमिक चिकित्सा देने के साथ खाना पानी दिया. इसके बाद उनको और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया.