भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट विमान मिग 29 (MIG 29) पंजाब में होशियारपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयाा. विमान के पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से इजेक्ट कर लिया. दुर्घटना सुबह यहाँ गढ़ शंकर के पास हुई. स्थानीय निवासियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान को आग की लपटों में देखा. ये तसल्ली की बात है कि विमान आबादी वाले इलाके में नहीं गिरा वरना ज्यादा नुकसान हो सकता था.
पंजाब के जलंधर के पास आदमपुर एयर बेस से इस मिग 29 ने रूटीन की उड़ान भरी थी और थोड़ी देर बाद ही हादसे का शिकार होकर खेतों के पास जा गिरा. गिरने के बाद भी इसमें लपटों के दौरान विस्फोट होते देखा गया. शुरुआती जांच में इस हादसे का कारण मिग 29 में अचानक आई तकनीकी खामी को बताया जा रहा है जिसकी वजह से पायलट लड़ाकू विमान पर अपना काबू नहीं रख सका था. पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया और पैराशूट की मदद से खेतों में लैंड हुआ जिसकी स्थानीय निवासियों ने सूचना दी.