पूर्व सैनिकों के लिए 21 जून को रोज़गार मेला, हाथों हाथ नौकरी मिलेगी

52
गाज़ियाबाद में हिंडन वायु सेना स्टेशन

रक्षा मंत्रालय का पुनर्वास महानिदेशालय ( directorate general of resettlement) 21 जून, 2024 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में  पूर्व सैनिक रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है. मेला हिंडन  वायुसेना स्टेशन के ऑडिटोरियम में  होगा . इसका मकसद  पूर्व सैनिकों और नियोक्ताओं को जोड़ना है, ताकि पूर्व सैनिकों ( ex -servicemen )  को रोजगार का दूसरा अवसर मिल सके.

रक्षा मंत्रालय ( ministry of defence )  की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़  देश भर से तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक इस रोजगार मेले में हिस्सा  ले सकते हैं.  पूर्व सैनिक रोजगार मेले में तकरीबन  40 कॉरपोरेट कंपनियों के हिस्सा  लेने की उम्मीद ज़ाहिर की गई है.  यह कम्पनियां पूर्व सैनिकों को अलग अलग किस्म की नौकरियों की पेशकश करेंगी जैसे फील्ड में जाना , दफ्तरी काम या प्रशासनिक कम , इमारतों की सुरक्षा आदि. 

डीजीसीआर (dgcr ) की तरफ से घोषित कार्यक्रम  के मुताबिक़ रोज़गार मेला स्थल पर सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पंजीकरण होगा.  इसके लिए  पूर्व सैनिकों को अपना पहचान पत्र और नवीनतम बायो-डेटा की पांच प्रतियां फोटो के साथ लानी होंगी.

पूर्व सैनिक इस बारे में पूछताछ और सहायता के लिए  वारंट अधिकारी एस.के. सिंह से 9311720898 और और जूनियर वारंट अधिकारी यू.सी.मोहंता से 7030595754 पर संपर्क कर सकते हैं.