यहां बनाई जाती हैं तरह तरह की गन जिन्हें देखने पहुंचे रक्षा मंत्री

6
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री का दौरा किया.
रक्षामंत्री  राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश में कानपुर स्थित फील्ड गन फैक्ट्री का दौरा किया. यह फैक्ट्री  एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (aweil) की इकाई है. इस इकाई को टैंक टी-90 और धनुष गन सहित विभिन्न आर्टिलरी गन तथा टैंकों की बैरल और ब्रीच असेंबली बनाने में महारत हासिल है.

इस दौरे के बीच रक्षामंत्री  ने महत्वपूर्ण स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का जायजा लेने के लिए कारखाने के हीट ट्रीटमेंट और न्यू असेंबली शॉप सहित प्रमुख सुविधाओं का निरीक्षण किया.  इस मौके  पर श्री सिंह के साथ भारत के रक्षा उत्पादन सचिव   संजीव कुमार और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन  के सचिव तथा  अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत भी थे.

    शॉप फ्लोर के दौरे के बाद राजनाथ सिंह को कानपुर स्थित तीन रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों ( defence public sector undertakings) ) – एडब्ल्यूईआईएल, ट्रूप कम्फर्ट्स इंडिया लिमिटेड, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड – के सीएमडी और कानपुर स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला, रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के निदेशक ने ब्यौरा  दिया.