राष्ट्रपति कोविंद ने रक्षा अलंकरण समारोह में 13 शौर्य पदक प्रदान किए

362
रक्षा अलंकरण समारोह
रक्षा अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ले. जन. डीपी पांडे को उत्तम युद्ध सेवा मेडल प्रदान किया.

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (president ramnath kovind ) ने रक्षा अलंकरण समारोह (चरण -1) के दौरान सशस्त्र सेनाओं के कर्मियों को 13 शौर्य चक्र प्रदान किए. इनमें 6 सैनिकों को शौर्य चक्र (shaurya chakra) मरणोपरांत दिए गए. विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति सर्वोच्च समर्पण के लिए भी सेना कर्मियों को वीरता पुरस्कार दिए गए. अलंकरण समारोह 10 मई 2022 को राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था. भारत के राष्ट्रपति ही भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर भी होते हैं.

रक्षा अलंकरण समारोह
रक्षा अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ले. जन. (रिटायर्ड) केजीएस ढिल्लों को परम विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया.

राष्ट्रपति ने सैन्य कर्मियों को असाधारण स्तर की विशिष्ट सेवा के लिए 14 परम विशिष्ट सेवा पदक, चार उत्तम युद्ध सेवा पदक और 24 अति विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए. पदक पाने के बाद सम्मानित अधिकारी और अन्य सैनिक राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1824224