केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नीमच में सीआरपीएफ की स्थापना दिवस परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.
केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( central reserve police force) ने मध्य प्रदेश के नीमच स्थित अपने ग्रुप सेंटर में पूरे जोश खरोश के साथ स्थापना दिवस का जश्न मनाया. इस मौके पर शानदार परेड से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे आयोजन देशभक्ति और भारत की विविधता में एकता के जज्बे से सराबोर दिखे . स्थापना दिवस परेड समारोह के अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि थे.
यूं तो सीआरपीएफ भारत में ब्रिटिश शासन काल में 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस (crown representative police) के तौर पर वजूद में आई थी लेकिन सीआरपीएफ का वर्तमान स्वरूप भारतीय संसद में 28 दिसंबर 1949 को पास किए प्रस्ताव के जरिए स्थापित हुआ जो अब केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन है . अब भारत के सबसे बड़े केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल बना चुके सीआरपीएफ (crpf) में कार्मिकों की तादाद 3 लाख से ज्यादा है और इसका सालाना बजट 35 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा है .
सीआरपीएफ के नीमच ग्रुप सेंटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.
सीआरपीएफ ने अपने 40 से ज्यादा ग्रुप केन्द्रों में से एक नीमच ग्रुप सेंटर में कल स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए. वैसे यह स्थापना दिवस परेड 2024 में होनी थी. केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने मुख्य अतिथि के तौर पर सीआरपीएफ की 86 वीं स्थापना दिवस परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने सीआरपीएफ के शानदार काम और बहादुरी से भरे इतिहास का ज़िक्र करते हुए 31 मार्च 2026 तक नक्सली हिंसा को खत्म करने का सरकार का संकल्प याद दिलाया . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ( cm mohan yadav ) , सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ( dg crpf) और वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे .
नीमच ग्रुप सेंटर में सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के साथ सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह
सीआरपीएफ के नीमच ग्रुप सेंटर ( neemuch group centre) में शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम जहां मनोरंजन से भरपूर थे वहीं इस दौरान पेश की गई प्रस्तुतियों में मिनी भारत की झलक भी दिखाई देती थी. कलाकारों ने असम , राजस्थान , तमिलनाडु , गुजरात और पंजाब के लोकगीतों व नृत्य के ज़रिए दर्शकों का मन मोह लिया .
सीआरपीएफ प्रमुख आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह (ips gp singh) ने स्थापना दिवस के अवसर पर कार्मिकों को वीरता के लिए दिए जाने वाले कीर्ति चक्र , शौर्य चक्र के अलावा अर्जुन पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया .