लेफ्टिनेंट जनरल पटयाल को कोरोना वायरस छीन ले गया

1081
कोरोना
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटयाल

वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस से लम्बे समय तक संघर्ष करने के बाद भारतीय थल सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटयाल (श्रवण कुमार पटयाल) ने आखिर प्राण त्याग दिए. कहा जा रहा है कि एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौटने पर उन्हें कोविड 19 का इन्फेक्शन होने का पता चला. वह तकरीबन एक महीने से बीमार थे. उनकी पत्नी डॉ सागरिका पटियाल भी सेना से रिटायर हुई हैं. वह मेजर जनरल थीं.

उत्तम युद्ध सेवा मेडल (2017 )और परम विशिष्ट सेवा मेडल (2018 ) से सम्मानित 62 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल नेशनल डिफेन्स अकेडमी के 54 कोर्स में थे. उन्होंने 1979 में गोरखा रायफ़ल्स में कमीशन हासिल किया था. वह पाकिस्तान में डिफेन्स अटैची रहे और उनकी आखिरी तैनाती थल सेना के उप प्रमुख (डिप्टी चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ) के पद पर थी. लेफ्टिनेंट जनरल पटयाल मिलिटरी इंटेलिजेंस के महानिदेशक और 14 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी-GOC) भी रहे हैं.