संवाद कार्यक्रम के तहत सेना में कार्यरत शूरवीर सैनिकों ने फेस्टिवल में आए विभिन्न स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ सेना के अपने अनुभव साझा किये. विद्यार्थियों ने उनकी ज़बानी ही उनकी वीरता व साहस की कहानी सुनी और इस दौरान सवाल जवाब का सिलसिला भी होता रहा. राज्यपाल ने इस पहल की तारीफ की और इसके लिए फेस्टिवल आयोजकों को बधाई भी दी . उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का विचार प्रशंसनीय है. राज्यपाल पुरोहित ने आशा व्यक्त की कि ‘ संवाद ‘ जैसे प्रोग्राम में शामिल हुए नौजवान सेना के वीर नायकों को अपने सामने देखकर रोमांचित व प्रेरित हुए होंगे.
राज्यपाल ने भारतीय सेना में अपनी भूमिका निभाने और देश के दुश्मन को युद्ध के मैदान में धूल चटाने के लिए शूरवीरता दिखाने के लिए पंजाब व यहां के लोगों का ज़िक्र किया.
पंजाब के राज्यपाल श्री पुरोहित ने इस सैन्य उत्सव का आयोजन करने वाली संस्था ‘ मिलिटरी लिटरेचर फेस्टिवल एसोसिएशन ‘ ( military literature festival association ) के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल ( सेवानिवृत्त ) टी एस शेरगिल को इतना शानदार आयोजन करने के लिए बधाई दी और इस काम को करने में लगी उनकी पूरी टीम के अथक प्रयासों की सराहना भी की.