भारतीय सेनाओं के कमांडर और भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीपावली के शुभ मौके पर सबको बधाई दी है, उन्होंने कहा, “मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं”. दीपावली निराशा पर आशा, बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है.
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, “आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें. मेरी कामना है कि इस त्योहार के माध्यम से देश के प्रत्येक घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो.”