पाकिस्तान के फौजी भारत आएंगे और एक खास मुहिम में हिस्सा लेंगे

373
आतंकवाद निरोधक सैन्य अभ्यास
सांकेतिक तस्वीर

दो मुल्कों में पिछले कुछ साल से ज्यादा खराब हुए सम्बन्धों के बीच पाकिस्तान भारत में होने वाले आतंकवाद निरोधक सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगा. अक्टूबर में हरियाणा के मानेसर में होने वाले इस अभ्यास का आयोजन शंघाई सहयोग संगठन के आतंकवादरोधक क्षेत्रीय कार्यक्रम के तहत कर रहा है. इसमें भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के सैनिक हिस्सा लेंगे. यूं तो पाकिस्तानी सैनिक टुकड़ियां ऐसे अभियानों में पहले भी हिस्सा लेती रही हैं लेकिन ये पहला मौका है जब उसके सैनिक भारत में इस तरह की ड्रिल में हिस्सा ले रहे हैं.

शंघाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SCO) के इस अभ्यास में हिस्सा लेने का समाचार पाकिस्तानी मीडिया में छपा है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने ये खबर पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार के हवाले से छापी है. इसके मुताबिक़ प्रवक्ता ने शुक्रवार को अपनी ब्रीफिंग में इस बाबत बताया था. उन्होंने साथ ही इस बात का भी ज़िक्र किया कि इस बार इस अभ्यास की मेजबानी भारत कर रहा है, उन्होंने बताया कि क्योंकि पाकिस्तान भी इस संगठन का सदस्य है इसलिए उस अभ्यास में हिस्सा लेगा जिसका आयोजन इस दफा भारत में हो रहा है. प्रवक्ता ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनके देश की सैन्य टुकड़ियां अभ्यास में किस स्तर पर हिस्सा लेंगे.

जम्मू कश्मीर में उरी में हमले के बाद भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही दोनों मुल्कों में रिश्ते और खराब हो गए थे. अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करके, वहां लागू धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की तरफ से तल्खी और बढ़ गई थी. प्रतिक्रियास्वरूप पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को निकाल दिया था जिससे राजनयिक संबंधों में कटुता आ गई थी. हालांकि भारत शुरू से ही स्पष्ट रूप से कहता आ रहा है कि जम्मू कश्मीर उसका अभिन्न अंग है.