मेघालय की राजधानी शिलांग में पुलिस ने हाल ही में भारतीय सेना के एक ब्रिगेडियर के खिलाफ , उसके जूनियर सहकर्मी , एक कर्नल की पत्नी के यौन उत्पीड़न के का मामला दर्ज किया है . समाचार लिखे जाने तक इस केस में गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं थी.
दर्ज एफआईआर के ब्यौरे के मुताबिक़ , शिकायतकर्ता महिला ने यह घटना 8 मार्च शाम 7.40 बजे से सुबह 5.10 बजे तक की बताई है . ब्रिगेडियर पर उन्होंने उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया है.
इलज़ाम लगाने वाली यह महिला भारतीय सेना के एक कर्नल की पत्नी है. यह ओहदा ब्रिगेडियर से एक पायदान जूनियर होता हैं .
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75(2) (यौन उत्पीड़न), 79 (महिला की गरिमा का अपमान करने ), 351 (आपराधिक धमकी देने ) के तहत 10 मार्च को क्षेत्र के थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई थी. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि रविवार शाम को हुए अपराध की जांच चल रही है.
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि ब्रिगेडियर ने ‘डाइनिंग आउट फंक्शन’ के दौरान कई बार गलत इरादे से उनसे संपर्क किया.“वह मेरे पास आया और इस तरह की टिप्पणियाँ कीं : ‘मैं उन पर ध्यान क्यों नहीं दे रही थी. पार्टी बहुत बोरिंग हो गई है न? आपने मुझे धोखा दिया है’,” शिकायतकर्ता ने कहा कि ब्रिगेडियर ने , हिंदी और अंग्रेजी में उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
महिला ने ब्रिगेडियर पर आपराधिक बल का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया, जिसे उसके पति ने रोका.