कैप्टन तुषार महाजन पर बनी फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी

427
कैप्टन तुषार महाजन
कैप्टन तुषार महाजन.

कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के जांबाज़ कैप्टन तुषार महाजन के जीवन पर आधारित एक फिल्म कल रिलीज़ होगी. शौर्य चक्र से सम्मानित (मरणोपरांत) कैप्टन तुषार पर ये फिल्म ‘तुषार द इमोर्टल’ (tushar the immortal ) दरअसल एक डॉक्युड्रामा (docudrama) है जिसे पंकज खजूरिया ने लिखा और निर्देशित किया है. जम्मू क्लब में कल इसका प्रदर्शन होगा.

कैप्टन तुषार महाजन
कैप्टन तुषार महाजन

उधमपुर के रहने वाले कैप्टन तुषार के पिता देव राज गुप्ता ने रक्षक न्यूज़ को बताया कि 17 अप्रैल को जम्मू क्लब में फिल्म रिलीज़ के अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के अलावा विशेष अतिथि के तौर पर जम्मू कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस दी जामवाल और मुकेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे. इस फिल्म को कैप्टन तुषार की स्मृति में स्थापित मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन मेमोरियल ट्रस्ट ने बनवाया है. इसमें कैप्टन तुषार के असल जीवन पर आधारित घटनाओं और उनसे जुड़े किरदारों के साक्षात्कार को समावेश करके बनाया गया है. इसमें उनके सेना में भर्ती होने से लेकर पुलवामा में ई डी आई बिल्डिंग ऑपरेशन तक जीवन के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों को दिखाया गया है.ये फिल्म यू ट्यूब पर चलाने के मकसद से निर्मित की गई है.

कैप्टन तुषार महाजन
कैप्टन तुषार महाजन के माता पिता शौर्य चक्र ग्रहण करते हुए.

26 वर्षीय कैप्टन तुषार की मृत्यु पुलवामा के पम्पोर में फरवरी 2016 को बहुमंजिला भवन इंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट बिल्डिंग (EDI Building ) में किये गए आतंकरोधी ऑपरेशन के दौरान हुई थी. कैप्टन तुषार महाजन भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेस 9 पैरा बटालियन में थे. उधमपुर के रहने वाले तुषार महाजन के परिवार में माता पिता के अलावा एक बड़े भाई भी हैं. सेना में भर्ती होने वाला तुषार परिवार का पहला सदस्य था.