सेना दिवस पर परेड की कमान सम्भालने वाली कैप्टन तान्या शेरगिल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड की भी कमान सम्भालेंगी. कैप्टन तान्या शेरगिल पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली हैं और उनका ताल्लुक सैनिक परिवार से है.
दिल्ली छावनी में 72 वें सेना दिवस समारोह की परेड का नेतृत्व (परेड एड्जूटेंट) करने वाली तान्या पहली महिला अधिकारी हैं जिसने पुरुष टुकड़ी को लीड किया है. कैप्टन तान्या, सेना में शामिल हुई अपने परिवार की चौथी पीढ़ी से हैं.
उनके पिता, दादा और परदादा भारतीय सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं. उनके पिता तोपखाने (आर्टलरी – Artillery) में, दादा बख्तरबंद (Armed) और परदादा सिख रेजिमेंट में पैदल सैनिक (इन्फेन्ट्री Infantry) के तौर पर सेवा में रहे हैं. इस तरह से तान्या ने सेना में जाने की शेरगिल परिवार की परम्परा को कायम रखा है. वैसे तान्या सेना की सिग्नल कोर (signal corps ) में हैं.
इस बार गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले मुख्य समरोफ़ में ब्राजील के राष्ट्रगपति जायर बोल्सोगनारो मुख्य अतिथि हैं.
भारतीय सेनाओं में महिलाओं की बहुत कमी है. हाल फिलहाल में सेना में कुछ और यूनिटों में महिलाओं को जगह देने की शुरुआत हुई है. इसी के तहत 100 महिला जवानों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.