भारतीय सेना की कैप्टन गीतिका कौल ने इतिहास रच दिया है. कैप्टन गीतिका दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला डॉक्टर होंगी.भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह बताया है .
गीतिका कौल को सियाचिन बैटल स्कूल ( Siachen Battle School ) में कठोर प्रेरण प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद यह उपलब्धि मिली है. प्रशिक्षण में उच्च ऊंचाई पर अनुकूलन, जीवित रहने की तकनीक सीखना और विशेष चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं.
सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ( fire and fury corps) ने सोशल मीडिया पर यह सार्वजनिक घोषणा की, जिसमें सेना के भीतर लैंगिक समावेशन को बढ़ावा देने में कैप्टन कूल की तैनाती के महत्व पर ज़ोर डाला गया.
फायर एंड फ्यूरी कोर ने एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर एक पोस्ट में कहा है , “स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल सियाचिन बैटल स्कूल में सफलतापूर्वक इंडक्शन ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला चिकित्सा अधिकारी बन गई हैं. ”
हिमालय के उत्तरी हिस्से में स्थित सियाचिन न सिर्फ अपने सामरिक महत्व के लिए बल्कि अपनी प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण इलाके के लिए भी जाना जाता है. हमेशा ज़बरदस्त बर्फ में रहने वाले इस इलाके में मई जून में भी तापमान माइनस 30 या उससे कम हो जाना भी सामान्य बात है .