केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हरियाणा के अम्बाला छावनी में तैनात सेना के दो अधिकारियों को रिश्वतखोरी के इलज़ाम में गिरफ्तार किया है. इन्होंने एक ठेकदार से 22 लाख 48 हज़ार रूपये की रिश्वत ली थी और ये रकम सीबीआई (cbi) ने बरामद कर ली है. इन अधिकारियों के नाम लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पवार और सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार हैं. सेना के गिरफ्तार ये दोनों ही अफसर सेना की मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस – MES) में तैनात हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पवार एमईएस में सीनियर बैरक स्टोर अधिकारी है.
सेना (इंडियन आर्मी) के इन दो अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक प्राइवेट ठेकेदार दिनेश कुमार और प्रीतपाल को अंबाला छावनी क्षेत्र में काम का ठेका देने के बदले रिश्वत मांगी थी. इस मांग पर ठेकेदार दिनेश कुमार और प्रीतपाल रिश्वत की रकम देने गए तभी सीबीआई ने इनको गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद टीम ने दोनों अधिकारियों और ठेकेदारों के घरों पर छापे मारे. लेफ्टिनेंट राहुल पवार के घर से 32 लाख 50 हज़ार रूपये की नकदी तथा कुछ दस्तावेज़ सीबीआई ने बरामद किए. ठेकेदार के घर से 16 लाख रुपये और मिले. सीबीआई ने चारों को गिरफ्तार किया है.