ये हैं बेस्ट मार्चिंग का मुकाबला जितने वाली सेना व पुलिस की टुकड़ियां

372
सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी
सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी का खिताब पंजाब रेजीमेंट सेंटर को मिला.

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी का खिताब इस बार पंजाब रेजीमेंट सेंटर (punjab regiment centre) की टुकड़ी को मिला है जबकि सरकारी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन करवाए गए सर्वे में भारतीय वायु सेना की टुकड़ी अव्वल आई है. केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल ( सीआरपीएफ) ने दो श्रेणियों में ये मुकाबला जीता है. सीआरपीएफ ( crpf ) की टुकड़ी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ साथ सहायक बलों की श्रेणी में भी बेस्ट मार्चिंग टुकड़ी घोषित हुई है.

सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी
भारतीय वायु सेना की मार्चिंग टुकड़ी

भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ (पूर्व में राजपथ) पर हुई परेड में हिस्सा लेने वाली सेना, पुलिस बलों की टुकड़ियों और विभिन्न राज्यों व विभागों की झांकियों में से सर्वश्रेष्ट चुनने के लिए जजों के तीन पैनल बनाए गए थे. साथ ही MyGov प्लेटफार्म पर वेबपेज भी बनाकर ऑनलाइन सर्वे किया गया था. 26 जनवरी को समारोह से पहले परेड की रिहर्सल हर साल की तरह 23 जनवरी को हुई थी. ये सर्वे 25 से 28 अक्टूबर के बीच किया गया.