जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार की शाम को हुई एक भीषण दुर्घटना में भारतीय सेना के पांच जवान मारे गए और लगभग इतने ही घायल हो गए. दुर्घटना ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान तब हुई. जब सैनिकों को ले जा रहा एक वाहन सड़क से फिसल कर गहरे खड्ड में जा गिरा .
पुलिस ने बताया कि आज शाम करीब 5.40 बजे 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री ( 11 maratha LI ) का एक वाहन नीलम मुख्यालय से एलओसी पर बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस बीच, बचाव अभियान जारी है और घायल सैनिकों का इलाज चल रहा है.
भारतीय सेना की 16 कोर ने एक्स (X ) पर पोस्ट किया है – “#व्हाइटनाइट कॉर्प्स ( whiteknight corps ) के सभी रैंक #पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है.