सेना में भर्ती : जम्मू कश्मीर और लदाख के युवाओं के लिए अनंतनाग में भर्ती रैली

132
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती का दूसरा चरण 16 से 23 जून के बीच होगा. पहले चरण के कामयाब आवेदकों की  इस भर्ती रैली के लिए अनंतनाग के हाई ग्राउंड में  तैयारियां की जा रही हैं . इन इंतज़ाम को लेकर श्रीनगर में सिविल और सैन्य अधिकारियों की समन्वय बैठक भी हो चुकी है . बैठक की अध्यक्षता अनंतनाग के उपायुक्त (डीसी ) dc of anantnag सैयद फखरूदीन हामिद ने की.

श्रीनगर स्थित भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों ने पहला चरण पास कर लिया है , उनको दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं . जिनको एडमिट कार्ड नहीं मिल पाए थे उनके लिए इस संबंध में संपर्क करने के लिए 3 जून तक का वक्त दिया गया था.

 इस बैठक में स्थानीय प्रशासन , पुलिस और सेना के अधिकारियों के अलावा कुछ अन्य विभागों के अफसर भी शामिल हुए. सुरक्षा से लेकर तमाम बन्दोबस्त पर चर्चा की गई .

इस भर्ती में  केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू  कश्मीर के श्रीनगर , अनंतनाग  ,  शोपियां , बारामुल्ला , पुलवामा , बडगाम , कुपवाड़ा , गांदरबल , बांदीपुरा और कुलगाम जिलों के युवा आएंगे. इनके अलावा लदाख के लेह और करगिल जिलों के युवा भी इस भर्ती के लिए पात्र है. ये वह युवा हैं जिन्होंने फरवरी और मार्च के दौरान भर्ती के लिए ऑनलाइन  आवेदन किया था .