जम्मू कश्मीर में सैर सपाटे के लिए जाने वाले उन सैलानियों के लिए आकर्षण का एक नया केंद्र बन गया है जो गुलमर्ग भी जाना चाहते हैं . यहां के स्की रेसॉर्ट (ski resort ) में भारतीय सेना ने एक शानदार संग्रहालय (museum ) बनाया है . गुलमर्ग का यह म्यूजियम राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है और साथ ही प्रांतीय सुरक्षा व विकास में भारतीय सेना के योगदान को भी प्रदर्शित करता है .
भारतीय थल सेना (india army ) की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ( lt gen mv suchindra kumar ) ने शनिवार को गुलमर्ग सेना संग्रहालय ‘गुल-ए-सेम’ Gul-A-Seum का उद्घाटन किया . यह जानकारी देते हुए श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि संग्रहालय कश्मीर के समृद्ध इतिहास और विरासत के साथ-साथ कश्मीर घाटी की सुरक्षा और विकास को बढ़ाने में भारतीय सेना की भूमिका को उजागर करने की एक पहल है.
संग्रहालय की परिकल्पना और निर्माण सेना के डैगर डिवीजन ( dagger division ) और हिमालयन ब्रिगेड ( himalayan brigade) ने किया था. प्रवक्ता ने कहा कि सेना संग्रहालय राष्ट्र निर्माण के प्रति भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और स्थायी भावना को प्रदर्शित करता है.
उन्होंने दावा किया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह संग्रहालय विभिन्न युद्धकालीन प्रयासों में सेना की महत्वपूर्ण भूमिका, राष्ट्रीय विकास में इसके योगदान और जम्मू -कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक ( culture of jammu kashmir) के ताने-बाने को प्रदर्शित करने के लिए समर्पित है.
प्रवक्ता ने कहा कि संग्रहालय गुलमर्ग की सुंदरता में एक और रंगीन पंख जोड़ेगा और रिसॉर्ट में आने वाले पर्यटकों को एक ऐसा अवसर प्रदान करेगा जो उन्हें कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने में मदद करेगा. संग्रहालय में कलाकृतियों, दस्तावेजों और इंटरैक्टिव प्रदर्शनों का एक व्यापक संग्रह है. यहां आने वाले इनके ज़रिए जम्मू और कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत का पता लगा सकते हैं. उन्हें क्षेत्र की अनूठी परंपराओं, कला और इतिहास में मील के पत्थर रहे घटनाक्रमों की जानकारी के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए क्षेत्र में सेना की भागीदारी भी पता चलेगी.
गुलमर्ग में सेना के संग्रहालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर स्थित चिनार कोर (chinar corps ) कमांडर और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे.