भारतीय सेना के उस जवान को सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने आज सम्मानित किया जिसने पंजाब में एक नहर में गिरी लड़की को मौत के चंगुल से सुरक्षित बाहर निकल लिया था . ये सैनिक भारतीय सेना की आर्मी मेडिकल कोर का एक सिपाही है जिसका नाम नवनीत कृष्णन डी है .
ये घटना 16 जून की है जब सेना का सिपाही नवनीत कृष्णन डी पटियाला में भाखड़ा नहर के पास से गुज़र रहा था . एक लड़की के नहर में गिरने का पता लगते ही वह नहर में कूद गया जबकि नहर में पानी तेज़ बहाव में था. अपनी जान की परवाह न करते हुए सिपाही पानी में कूद पड़ा और तैरकर डूबती लड़की के पास पहुँच उसे पकड़ कर बाहर निकाल लाया .
सेना के पश्चिमी कमान के जन सम्पर्क अधिकारी ने सैनिक की तारीफ करते हुए ट्वीट किया जिसमें घटना का संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए कहा कि सिपाही नवनीत कृष्णन डी तेज बहते पानी में डूबती लड़की की जान बचाकर अदम्य साहस का परिचय दिया.
ये घटना पटियाला के पसियाना इलाके की बताई जाती है जिसका वीडियो भी वायरल हुआ . पटियाला ज़िले की उपायुक्त साक्षी साहनी ने भी इस घटना का ज़िक्र करते हुए सैनिक की साहस की तारीफ की.