सेनाध्यक्ष ने पंजाब रेजीमेंट सेंटर की टुकड़ी को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी की ट्रॉफी सौंपी

118
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने गणतंत्र दिवस परेड 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाली पंजाब रेजीमेंट सेंटर की टुकड़ी को ट्रॉफी सौंपी

भारत के सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने  गणतंत्र दिवस परेड 2023 ( republic day parade 2023 ) में शानदार प्रदर्शन करने वाली पंजाब रेजीमेंट सेंटर की टुकड़ी को ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया . हर साल इस परेड समरोह में मार्च पास्ट में हिस्सा लेने वाली सशस्त्र बलों की टुकड़ियों में से एक को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चुना जाता है. इस बार  पंजाब रेजिमेंट सेंटर की टुकड़ी को तीनों सेनाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ी घोषित किया गया था . पंजाब रेजीमेंट की  टुकड़ी ने गत 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस ‘ बेस्टिल डे ‘ की परेड में भी हिस्सा लेकर सबका दिल जीता था .

पंजाब रेजीमेंट सेंटर की टुकड़ी के जवान फ्रांस के ‘ बेस्टिल डे ‘के मौके पर हुई परेड में हिस्सा लेने गए तीनों सेनाओं के  संयुक्त दल में शामिल थे. इस समारोह में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान वह ‘राफेल ‘ भी शामिल हुए थे जो फ्रांस की ही कंपनी द्साल्ट एविएशन से भारत ने खरीदे थे.  भारतीय नौसेना के लिए भी फ़्रांस से 26 राफेल फाइटर खरीदने की योजना है . इसके साथ ही भारत के रक्षा मंत्रालय ने फ़्रांस से ही तीन फ्रांसीसी-डिज़ाइन वाली स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां  खरीदने  का  प्रस्तावों भी मंजूर किया था .

‘ बेस्टिल डे ‘ परेड में भी हिस्सा लेने वाले तीनों सेनाओं की टुकड़ियों के कमांडरों को सेनाध्यक्ष ने सम्मानित किया

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे  ( coas gen manoj pande)  ने फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस ‘ बेस्टिल डे ‘ की परेड में भी हिस्सा लेने वाले तीनों सेनाओं के संयुक्त दल से मुलाक़ात की और शानदार परेड के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं . दल में शामिल थल सेना , नौसेना और वायुसेना की टुकड़ियों का नेतृत्व करने वाले कमांडरों को उन्होंने सम्मानित किया .

पंजाब रेजीमेंट का इतिहास :
भारतीय सेना के इतिहास में हमेशा से अहम भूमिका अदा करती रही पंजाब रेजीमेंट सबसे पुरानी रेजीमेंट में शुमार होती है. पंजाब  रेजीमेंट का गठन 1805 में पटियाला के तत्कालीन महाराजा ने किया जोकि वर्तमान 1 पंजाब है . सबसे पहले पंजाब रेजिमेंटल सेंटर लोरालई से 1922 में  मुल्तान शिफ्ट किया गया था और फिर 1929 में मेरठ लाया गया था . 1976 से सिख रेजिमेंटल सेंटर झारखंड के रामगढ़ छावनी क्षेत्र में है .

गणतंत्र दिवस परेड 2023 में हिस्सा लेने वाली पंजाब रेजीमेंटल सेंटर की टुकड़ी

पंजाब रेजीमेंट का साहस और पराक्रम का ज़बरदस्त इतिहास है . इसे 11 विक्टोरिया क्रॉस , 187 मिलिटरी क्रॉस , 2 पद्म भूषण , 1 पद्मश्री , 18 महावीर  चक्र और 18 कीर्ति चक्र के अलावा कई और सम्मान मिल  चुके हैं .