दिल्ली से लेह , श्रीनगर और सियाचिन के रास्ते में पड़ने वाले पड़ाव ( THOISE ) तक भारतीय सैनिकों के जाने आने के लिए बंद पड़ी चार्टर विमान सेवा अब फिर से शुरू हो गई है . इस सेवा के लिए सेना और गो – फर्स्ट के बीच करार हुआ था लेकिन किसी विवाद के बाद से एयरलाइन्स ने अपनी सेवाएं मई में बंद कर दीं थीं. इस बीच अब सेना ने एयर इंडिया के साथ समझौता करके सैनिकों के लिए चार्टर सेवा शुरू कराई हाई . एयर इंडिया पहले सरकारी एयरलाइन्स थी जिसमें घाटा होने के कारण सरकार ने बेच दिया था. इसे अब टाटा समूह ( tata group ) चला रहा है .
भारतीय सेना ( indian army ) की तरफ से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ एयर इंडिया ( air india ) के विमान ने 11 नवंबर को 300 सैनिकों को लेह व उपरोक्त स्टेशनों से दिल्ली तथा दिल्ली से इन स्टेशनों पर पहुंचाया . इस तरह आज से सेना की दिल्ली से लेह , श्रीनगर की चार्टर फ्लाइट आणि – जानी शुरू हो गई है .
करार के हिसाब से गो फर्स्ट ( Go First ) को जुलाई तक इस सेवा को रखना था लेकिन उसने मई में ही यह सेवा बंद कर दी . सेना ने इसके लिए गो फर्स्ट पर पेनल्टी भी लगाई है .