वायु सेना प्रमुख ने नए उपकरणों को फ़ौरन परिचालित करने पर ज़ोर दिया

7
भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान के कमांडरों के साथ वायु सेना प्रमुख एपी सिंह

भारतीय वायु सेना ( indian air force )  की पश्चिमी वायु कमान  के कमांडरों का दो दिवसीय सम्मेलन (6 -7 दिसंबर 2024) नई दिल्ली में किया गया.  वायु सेना प्रमुख (chief of air staff )  एयर चीफ मार्शल एपी सिंह इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे. पश्चिम वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने उनकी अगवानी की और उनके आगमन पर उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

सम्मेलन के दौरानवायु सेना प्रमुख  ने कमांडरों के साथ बातचीत में कहा कि मल्‍टी-डोमेन युद्ध लड़ने और जीतने की क्षमता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है ,  उन्होंने इस वर्ष की थीम “भारतीय वायु सेना – सशक्त, सक्षम, आत्मनिर्भर” पर जोर दिया और भारतीय वायुसेना को और भी बड़ी उपलब्धियों तक ले जाने के लिए सभी कमांडरों की सामूहिक क्षमता, क्षमता और प्रतिबद्धता का आहवान किया.

भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान के कमांडरों के साथ वायु सेना प्रमुख एपी सिंह

वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह ने अलग अलग  क्षेत्रों में  तरक्की की ज़रूरत पर ज़ोर दिया . जिसमें बेहतर प्रशिक्षण और योजना के माध्यम से परिचालन क्षमता में वृद्धि करना ,  नए शामिल किए गए उपकरणों का शीघ्र संचालन करना ,  सुरक्षा और संरक्षा,  तथा सभी स्तरों पर व्यक्तियों को सशक्त बनाकर नेतृत्व क्षमता का विकास करना शामिल हैं ताकि वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें और एक बल बन सकें.

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ( air chief marshal ap singh ) ने  अपने संबोधन में भारत और विदेश दोनों में एचएडीआर (HADR )  के लिए सबसे पहले तैयार रहने, उच्च परिचालन उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए ‘दुर्जेय लड़ाकू बल’ बने रहने तथा हमेशा ‘मिशन, अखंडता और उत्कृष्टता’ के भारतीय वायु सेना  के मूल मूल्यों को सर्वोपरि रखने के लिए पश्चिमी कमान तारीफ़ की.