NCC के रिपब्लिक डे कैम्प में वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ

618
NCC
सलामी लेते वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ.

भारत के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने दिल्ली में गणतन्त्र दिवस के मौके पर लगे एनसीसी (NCC) रिपब्लिक डे कैम्प 2019 में हिस्सा ले रहे कैडेट्स से आज मुलाक़ात की. चीफ ऑफ़ एयर स्टाफ को गार्ड ऑफ़ आनर दिया गया. परेड निरीक्षण के अलावा एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने एनसीसी कैडेट्स से बातचीत भी की जो भारत के अलग अलग हिस्सों से आये हुए हैं.

NCC
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ को गार्ड ऑफ आनर देते एनसीसी कैडेट.
NCC
एनसीसी रिपब्लिक डे कैम्प 2019 में कैडेट्स
NCC
एनसीसी कैडेट के साथ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ.

भारत के गणतन्त्र दिवस के अवसर पर, नेशनल कैडेट कोर (National Cadet Corps-NCC) के हर साल लगने वाले इस कैम्प में शामिल होना NCC के हरेक कैडेट का सपना होता है. यहाँ न सिर्फ उन्हें बड़े अधिकारियों और सेलेब्रिटीज से मिलने, गणतंत्र दिवस के जश्न में हिस्सेदार बनने का मौका मिलता है बल्कि मिनी भारत की शक्ल वाले एनसीसी शिविर में अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों के ज़रिये उन राज्यों की विशेषताओं को भी कुछ हद तक समझने का मौका मिलता है.

बड़े समूह में रहकर उसकी गतिविधियों में हिस्सा लेना और सामूहिक रूप से कामयाबी हासिल करने की भावना भी यहाँ पैदा होती है. साथ ही वे अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन कर पाते हैं.