भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया भारत और ओमान के बीच जारी संयुक्त वायुसेना अभ्यास ‘ईस्टर्न ब्रिज’ देखने के लिए ओमान की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. यह संयुक्त अभ्यास ओमान के मसिरहा में आरएएफओ बेस में रॉयल एयर फोर्स ऑफ ओमान (आरएएफओ) और Indian Air Forceके बीच हो रहा है.
दोनों देशों भारत और ओमान के बीच वायुसैनिक अभ्यास ईस्टर्न ब्रिज का यह पांचवां संस्कारण है. भारतीय वायु सेना के मिग -29 हॉक्स, एफ-16 और आरएएफओ के यूरोफाइटर टाइफून्स इसमें हिस्सा ले रहे हैं. वायुसेना प्रमुख भदौरिया इस अभ्यास को देखेंगे और साथ ही साथ आरएएफओ के वरिष्ठ पदाधिकारियों और अभ्यास में हिस्सा लेने वालों के साथ बातचीत करेंगे.
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उम्मीद ज़ाहिर की गई कि वायुसेना प्रमुख की यात्रा से ओमान और भारत के सैन्य संबंध प्रगाढ़ होंगे, रक्षा सहयोग को बल मिलेगा तथा दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच व्यापक सम्पर्क का रास्ता खुलेगा.