कोच्चि से गोवा तक समुद्र में नाव की दौड़ जीत चैम्पियन बनी अग्निवीर यामिनी

70
नौसेना का अंतर कमांड नौकायन मुकाबला
भारतीय नौसेना की नाविक यामिनी बोंदा  ( yamini bonda) की उपलब्धियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है सेना में भी महिलाएं ताकत , रफ़्तार और जूनून के  किसी भी मुकाबले को जीतने की पूरी हिम्मत रखती हैं .
 यामिनी का नाम नौसेना की अंतर कमांड नौकायन मुकाबले के चैम्पियन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है . यामिनी बोंदा नौसेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती हुई थीं . यामिनी मकेनिक इंजीनियर शाखा  ( ME) में तैनात है .
भारतीय नौसेना की पाल नौका प्रतियोगिताओं की विजेता यामिनी बोंदा

भारतीय नौसेना  ( indian navy) के प्रवक्ता के मुताबिक़ यामिनी बोंदा  पश्चिम कमान पाल नौका चैम्पियनशिप 2023 जीतने के अलावा भारतीय नौसेना पालनौका चैम्पियनशिप 2023 की भी विजेता बन गई हैं . नौसेना की अंतर कमान समुद्र पाल नौका मुकाबला   ( Inter Command Ocean Sailing Championship) कोच्चि से गोवा के बीच समुद्र में हुआ था . यामिनी की विजय भारतीय नौसेना में में महिलाओं की अहमियत भी बताती है.