भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तौर तरीके बदले गए

95
अग्निवीर
सांकेतिक फोटो

भारतीय सेना ने जूनियर कमीशंड अधिकारियों, अन्य रैंक और अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का ऐलान किया है. अब भर्ती रैली से पहले कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (Common Entrance Exam – CEE) होगी. जो इस परीक्षा को पास करेंगे उनको शारीरिक फिटनेस टेस्ट होगा जिसमें उनका वजन, कद आदि भी मापा जाएगा.

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ पंजीकरण के लिए अधिसूचना सेना में भर्ती के लिए तय वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर डाल दी गई है. अब 16 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक आवेदक पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती प्रक्रिया के नए नियमों के मुताबिक़ भर्ती निम्न तीन चरणों में होगी:

पहले चरण में उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और उस परीक्षा को पास करना होगा. दूसरे चरण के तहत, इस परीक्षा में सफल रहे आवेदकों को भर्ती रैली के लिए संबंधित सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) की तरफ से तय की गई भर्ती रैली की लोकेशन पर बुलाया जाएगा. वहीं पर उनकी फिटनेस जांच होगी. अंतिम यानि तीसरे चरण के तहत, चुने हुए उम्मीदवारों का डाक्टरी परीक्षण (medical test) होगा.