पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम प्रांत में एक सड़क दुर्घटना में सेना के चार जवानों की जान चली गई. चारों जिस वाहन में सवार थे वह सड़क से फिसलकर तकरीबन 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा था.
सेना ने बताया कि चारों सैन्यकर्मी पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट के साथ ज़ुलुक जा रहे थे. उनके नाम सूबेदार के थंगापंडी, नायक गुरसेव सिंह, क्राफ्ट्समैन डब्ल्यू पीटर सिंह और सिपाही प्रदीप पटेल थे . सभी कर्मी पश्चिम बंगाल के बिनागुरी में तैनात एनरूट मिशन कमांड ( enroute mission command ) यूनिट के थे.
यह दुर्घटना बृहस्पतिवार को सिक्किम में रेनॉक रोंगली राज्य राजमार्ग पर दलोपचंद दारा के पास हुई. पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बिन्नागुरी में तैनात सेना के कर्मियों को ले जा रहा वाहन रेनॉक-रोंगली राजमार्ग पर वर्टिकल भीर में सड़क से फिसलकर नीचे जंगल में गिर गया था. जिससे घायल चारों सैन्य कर्मियों की मौत हो गई.
भारतीय सेना की पूर्वी कमान ( eastern command) की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा गया है कि सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी और सभी रैंक के अधिकारी सिक्किम में ड्यूटी के दौरान सूबेदार के थंगापंडी, नायक गुरसेव सिंह, क्राफ्ट्समैन डब्ल्यू पीटर सिंह और सिपाही प्रदीप पटेल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है