भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने 30 मई को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 136वें पाठ्यक्रम की परेड का खडकवासला में निरीक्षण किया. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के इस पाठ्यक्रम में कुल 291 कैडेट स्नातक हुए. इसमें थल सेना के 218, नौसेना के 34 और वायु सेना के 39 कैडेट शामिल थे. इनमें सिर्फ भारतीय ही नहीं, मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, तजाकिस्तान, मालदीव, वियतनाम, श्रीलंका और पापुआ न्यू गिनी के 15 कैडेट भी अकादमी से पासआउट हुए.
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ ने परेड का निरीक्षण किया और कैडेटों को संबोधित करते हुए सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रदर्शन के लिये उनकी सराहना की. मार्शल धनाओ ने कैडेटों और उनके माता पिता को बधाई भी दी. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि परेड का निरीक्षण करते समय उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है. एयर चीफ बिरेंदर सिंह धनोआ ने इस अवसर पर पुरस्कार विजेता कैडेट्स का विशेष उल्लेख भी किया.