उप्र की 43 जेलों में लगेंगे अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे

468
सीसीटीवी कैमरे
सीसीटीवी कैमरे (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने जेलों से बंदियों के फरार होने, जेलों में उपद्रव आदि की घटनाओं पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के 43 कारागारों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे एवं आवश्यक उपकरण लगाए जाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में महानिरीक्षक (कारागार प्रशासन) को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

शासनादेश के अनुसार, जिला कारागार सोनभद्र एवं बागपत सहित प्रदेश के 43 कारागारों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे, सहवर्ती उपकरण तथा उपयुक्त केबलिंग की स्थापना की जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में ही 6.01 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है. स्वीकृत राशि में से 2,40,44,384 रुपये की राशि कार्यदायी संस्था को अग्रिम रूप से उपलब्ध करा दी गई है.

क्रय किए जाने वाले उपकरणों की गुणवत्ता एवं दर सुनिश्चित करने का दायित्व महानिरीक्षक कारागार को होगा.