फिलीपींस की सेना में एक बदलाव के बीच मेजर जनरल स्टीव डी क्रिस्पेलो को वेस्ट मिंडानाओ कमान का प्रमुख बनाया गया है. उन्होंने सैन्य रीति रिवाजों के बीच एक समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल रॉय एम गलीडो से कमान संभाली. इससे पहले मेजर जनरल स्टीव डी क्रेस्पिलो फिलीपींस की सेना में वॉइस कमांडर ( vice commander ) थे .
मेजर जनरल स्टीव डी क्रिस्पेलो (Major General Steve D. Crespillo ) को वेस्ट मिंडानाओ कमान का प्रमुख बनाए जाने के बाद वहां से हटाए गए लेफ्टिनेंट जनरल रॉय एम गलीडो ( Lt. Gen. Roy M Galido PA ) को कमांडिग जनरल बनाया गया है.
फिलीपींस की सेना में कम स्तर पर यह बदलाव 5 सितंबर 2023 को हुआ. इस अवसर पर कमान की ज़िम्मेदारी सौंपे जाने की रस्म और गार्ड ऑफ़ आनर ज़ाम्बोआंगा सिटी के कैंप नवार्रो में किया गया . फिलिपींस के चीफ ऑफ़ आर्म्ड फोर्सेस स्टाफ सेनाध्यक्ष रोमियो एस ब्रॉनर जूनियर मौजूद रहे .