पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय खिलाड़ियों में 20 फीसदी फौजी, 2 महिला सैनिक भी

53
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जाने वाले सैनिक खिलाड़ी ( फाइल फोटो )

फ़्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले ओलंपिक मुकाबलों ( paris olympics 2024 ) में शामिल होने  वाले भारतीय दल में 20 प्रतिशत खिलाड़ी ऐसे हैं जो विभिन्न सैन्य बलों यानि थल सेना ( army ), नौ सेना ( navy ) और वायु सेना ( air force ) में सेवारत हैं . ऐसा पहली बार हो रहा है कि ओलंपिक मुकाबलों भारतीय महिला सैनिक भी हिस्सा ले रही हैं. हालांकि उनकी संख्या मात्र दो ही है. यह हैं  हवलदार ( havildar ) जैस्मीन लम्बोरिया और चीफ पेटी ऑफिसर ( chief petty officer ) रितिका हुडा ( ritika hooda).

सेना की एक प्रेस  विज्ञप्ति में कहा गया है कि  पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जाने वाले  117 भारतीय एथलीटों में चौबीस (24) सशस्त्र बल कर्मी पूर्ण रूप से तैयार हैं.  इन 24 एथलीटों में 22 पुरुष हैं, जिनमें स्टार जेवलिन थ्रोअर सूबेदार नीरज चोपड़ा शामिल हैं, और दो महिलाएं हैं, जो ओलंपिक में महिला सैन्य एथलीटों की पहली बार भागीदारी को दर्शाता है.

टोक्यो ओलंपिक 2020 के स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपड़ा एक बार फिर शीर्ष सम्मान प्राप्‍त करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे क्योंकि पेरिस ओलंपिक में उनकी भागीदारी असाधारण प्रदर्शन के आधार पर है.   उन्होंने वर्ष 2023 एशियाई खेलों, वर्ष 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, वर्ष 2024 डायमंड लीग और वर्ष 2024 पावो नूरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

राष्ट्रमंडल खेलों वर्ष 2022 ( common wealth games 2022 ) की कांस्य पदक विजेता हवलदार जैस्मीन लम्बोरिया ( jaismine lamboria) और एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप वर्ष 2023 की कांस्य पदक विजेता सीपीओ ( cpo ) रितिका हुड्डा महिला सेवा कर्मी हैं जो पहली बार ओलम्पिक खेलों में हिस्सा  ले रही हैं. जैस्मीन  मुक्केबाजी में  और रितिका कुश्ती  मुकाबलों में उतरेंगी .

अन्य सैनिक खिलाड़ियों में सूबेदार अमित पंघाल (मुक्केबाजी),  सीपीओ तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट-पुट),  सूबेदार अविनाश मुकुंद साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज़),  सीपीओ मुहम्मद अनस याहिया, पीओ (जीडब्ल्यू) मुहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार तमिलारासन और जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कुरियन (4X400 मीटर पुरुष रिले); जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप),  सूबेदार तरुणदीप राय और सूबेदार धीरज बोम्मादेवरा (तीरंदाजी) और नायब सूबेदार संदीप सिंह (निशानेबाजी) में हिस्सा लेंगे.