इजरायल ने हमास के छह सैन्य ठिकानों पर हमले किए

256
हमास के छह सैन्य ठिकानों पर हमले
इजरायली सैन्य लड़ाकू विमानों ने हमास के छह सैन्य ठिकानों पर हमले किये (वीडियो ग्रैब)

येरूशलम. इजरायली सैन्य लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजापट्टी में हमास के छह सैन्य ठिकानों पर हमले किए. इजरायली रक्षाबल (आईडीएफ) के मुताबिक, ये हमले शुक्रवार रात को किए गए. इजरायली क्षेत्र में आतंकवादी गतिवधियों और घुसपैठ की कोशिशों के जवाब में हमले करने की बात कही जा रही है.

इजरायली सेना ने शुक्रवार को आधीरात को जारी बयान में कहा कि हमास के नेतृत्व में हजारों की संख्या में हिंसक भीड़ ने इजरायल सीमा में घुसने का प्रयास किया, इस दौरान वे हैंडग्रेनेड और फायरबम आईडीएफ जवानों पर फेंक रहे थे और सुरक्षा बेड़ को जलाने की कोशिश कर रहे थे.

इजरायली मीडिया ने फिलिस्तीनी मीडिया के हवाले से बताया कि इन हमलों में चार लोग घायल हो गए.