भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी चार दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए कल शाम राजधानी वाशिंगटन पहुंचे . राजनाथ सिंह अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के निमंत्रण पर 23 से 26 अगस्त, 2024 तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.
इस यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह rajnath singh अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन lloyd austin के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. वह राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के सहायक जेक सुलिवन jake sullivan से भी मुलाकात करेंगे.
राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास indian embassy की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में , वहां रह रहे भारतीयों के साथ मुलाक़ात की. रक्षा मंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा , ” भारतीय समुदाय के साथ जीवंत बातचीत हुई. यह देखकर खुशी हुई कि कैसे भारतीय समुदाय अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए हुए है और उन्हें बनाए रखता है तथा अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है.”
रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों और विभिन्न स्तरों पर रक्षा संबंधों में लगातार हो रही प्रगति की पृष्ठभूमि में हो रही है. इस यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और अधिक मजबूत एवं व्यापक होने की उम्मीद ज़ाहिर की गई है.”
विज्ञप्ति के मुताबिक़ राजनाथ सिंह मौजूदा और भविष्य के रक्षा सहयोग के बारे में रक्षा उद्योग के साथ उच्च स्तरीय गोलमेज बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.