भारतीय तटरक्षक और फिलीपीन तटरक्षक मिलकर समुद्र की चुनौतियों से निपटेंगे

7
आईसीजी के उप महानिदेशक (संचालन एवं तटीय सुरक्षा) महानिरीक्षक अनुपम राय फिलीपीन तटरक्षक बल के प्रशासन उप कमांडेंट रियर एडमिरल एडगर एल यबनेज के साथ.

भारतीय तटरक्षक बल (indian coast guard) और  फिलीपीन तटरक्षक बल (philippine coast guard) ने क्षेत्रीय  स्थिरता में योगदान करने तथा समुद्री चुनौतियों से निपटने में परस्पर सहयोग बढ़ाने के मकसद से आज नई दिल्ली में  द्विपक्षीय बैठक का आयोजन किया. यह बैठक पहले से ही हुए एक करार के तहत की गई जिस पर दोनों पक्षों ने पूर्व में दस्तखत किए थे . वो साल भर पहले की बात है .

भारतीय रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ इस बैठक में समुद्री खोज एवं बचाव (एसएआर har), समुद्री कानून प्रवर्तन, समुद्री प्रदूषण पर कार्रवाई और क्षमता विस्तार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान  केंद्रित किया गया.

आईसीजी के उप महानिदेशक (संचालन एवं तटीय सुरक्षा) महानिरीक्षक अनुपम राय ने पीसीजी (pcg) के प्रशासन उप कमांडेंट रियर एडमिरल एडगर एल यबनेज ( rear admiral edgar l ybanez) के साथ बैठक की अध्यक्षता की.

दोनों पक्षों ने संयुक्त एसएआर परिचालन गतिविधियों को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया ताकि साझा संसाधनों व विशेषज्ञता के ज़रिये समुद्र में आपात स्थितियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. बातचीत के दौरान समुद्री कानून प्रवर्तन में सहयोग पर चर्चा की गई, जिसमें तस्करी, मानव तस्करी और अवैध रूप से मछली पकड़ने जैसे अंतरराष्ट्रीय समुद्री अपराधों से निपटने पर जोर दिया गया.

भारत और फिलीपींस के तटरक्षक बलों के अधिकारी

विज्ञप्ति के मुताबिक बैठक में समुद्री प्रदूषण से निपटने में संयुक्त प्रयासों के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया,जिसमें पर्यावरणीय खतरों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रशिक्षण और संसाधन-साझाकरण पर ज़ोर दिया  गया. इसके अलावा दोनों तटरक्षक बलों ने परिचालन क्षमताओं और अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए ज्ञान के आदान-प्रदान, संयुक्त अभ्यास तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से क्षमता विस्तार के महत्व को रेखांकित किया.

उच्च स्तरीय चार सदस्यीय पीसीजी प्रतिनिधिमंडल 8 से 12 दिसंबर, 2024 तक की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, भारतीय स्वदेशी जहाज निर्माण की क्षमताओं देखने के लिए रक्षा उत्पादन विभाग के प्रतिनिधियों  से भी मुलाकात करेगा.

भारत और फिलीपींस के बीच अगस्त 2023 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षित  एवं प्रदूषण मुक्त समुद्री वातावरण सुनिश्चित करने में आईसीजी और पीसीजी के साझा दृष्टिकोण को रेखांकित करता है.