एशियाई देशों के दौर पर निकले अमेरिकी सेना के जनरल रिचर्ड डी क्लार्क और भारतीय सेना के वर्तमान और पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आपसी सहयोग और तालमेल बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई. भारत में तीन दिन के प्रवास के दौरान अमेरिकी जनरल रिचर्ड ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को भावांजलि अर्पित की.
जनरल रिचर्ड डी क्लार्क अमेरिकी सेना की विशेष ऑपरेशन कमांड (United States Special Operations Command – USSOCOM ) के 12 वें कमांडर हैं. वैसे जनरल क्लार्क की इन बैठकों को रूटीन का हिस्सा बताया जा रहा है.
भारत के सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से भी उनकी आज दिल्ली में मुलाक़ात हुई. भारतीय सेना की तरफ से ट्वीट करके कहा गया है जनरल रिचर्ड का ये दौरा दो राष्ट्रों के मध्य सैन्य सहयोग और गठजोड़ बढ़ाने वाला होगा.