अमेरिका के राष्ट्रपति बनकर फिर से सत्ता में आए डोनाल्ड ट्रंप ( donald trump) की रिपब्लिकन पार्टी के कांग्रेस में सदस्य जो विल्सन ने इस बिल का प्रस्ताव मुकम्मल कर लिया है और उन्होंने इसे अमेरिकी संसद में लाने का ऐलान किया है.
जो विल्सन ने सोशल मीडिया एक्स ( X ) पर इस प्रस्ताव की तस्वीर साझा करते हुए लिखी पोस्ट में जनरल मुनीर के विदेशों में यात्रा पर रोक लगाए जाने की बात कही है. उन्होंने अपनी पोस्ट में इन पाबंदियों का दायरा पाकिस्तान सेना के अन्यु जनरलों और उनके परिव्बार के सदस्यों तक बढ़ाने के लिए समीक्षा किए जाने की बात भी कही है . वैसे इसे पाकिस्तान में कैद पूर्व प्रधानमन्त्री इमरान खान की रिहाई के लिए दबाव बनाने का तरीका माना जा रहा है .
प्रस्ताव में पाबंदी निर्धारित करने के लिए 30 दिन का समय रखा गया है . अमेरिका पाकिस्तान में ‘ लोकतंत्र की बहाली को अपनी ज़िम्मेदारी मानता है . जो विल्सन का कहना है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की बहाली अमेरिकी नीति है.
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य जो विल्सन (joe wilson ) ने पिछले महीने पाकिस्तान सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने का ऐलान किया था जो अब तैयार हो जाने पर उन्होंने ‘ आभार ‘ व्यक्त किया है.