रॉकेट हमले में 12 पुलिसकर्मियों की जान गई , जवाबी कार्रवाई में दस्यु सरगना मारा गया

34
रहीम यार खान में डाकुओं के हमले में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया . फोटो साभार - डॉन/एएफपी

पाकिस्तान के पंजाब सूबे की पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया  कि रहीम यार खान rahim yar khan जिले के मचका इलाके में पुलिस काफिले पर  रॉकेट से हमला करने वाले डाकुओं के गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. डाकुओं का सरदार बशीर शार मारा गया है और उसके कुछ साथी घायल हुए हैं . डाकुओं के हमले में 12 पुलिसकर्मियों की जान गई थी कई जख्मी हुए थे .

दक्षिणी सिंध और मध्य पंजाब के नदी किनारे के सीमावर्ती इलाकों में दशकों से संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं, जो अक्सर अपहरण करके फिरौती के लिए हमले करके पैसा कमाते हैं. कच्चा (नदी) इलाके में एक पुलिस कैंप से करीब 22 पुलिसकर्मियों को लेकर दो पुलिस वाहन वापस आ रहे थे, जहां हाल ही में हुई बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ बहुत अधिक हो गया था, जिससे एक वाहन खराब हो गया.  ऐसा कहा जाता है कि इसी समय पुलिस दल पर डकैतों ने हमला किया, जिन्होंने वाहनों पर रॉकेट दागे और फिर गोलीबारी की, जिसमें 11 पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए  और नौ अन्य घायल हो गए.  घटना में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 12 हो गई.  पंजाब के महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने पाकिस्तानी अखबार डॉन को बताया कि पंजाब और सिंध पुलिस ने नदी क्षेत्र में ऐतिहासिक अभियान चलाया है, जिसमें सिंध पुलिस के अलावा पंजाब के 320 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

आज, पंजाब पुलिस punjab police ने कहा कि कल के हमले के जवाब में मुख्य संदिग्ध मारा गया है, जबकि उसके पांच साथी घायल हो गए हैं.

पुलिस ने आज एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा की, “पंजाब पुलिस ने कच्चे इलाकों में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के जवाब में जवाबी कार्रवाई की. कल पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाला मुख्य संदिग्ध बशीर शार अपने अंजाम  तक पहुँच गया है.”

पुलिस ने कहा, “पंजाब पुलिस की कार्रवाई के दौरान, डाकू बशीर शार के पांच साथी – डाकू सनाउल्लाह शार, गदा अली, कमलू शार, रमजान शार और गादी भी घायल हो गए. ”

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज maryam nawaz ने आईजी अनवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए रहीम यार खान जाने का निर्देश दिया था.  सिंध के उनके समकक्ष मुराद अली शाह ने भी अपने प्रांतीय पुलिस प्रमुख को पंजाब पुलिस से संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया है, तथा उन्हें किसी भी तरह की सहायता प्रदान करने के लिए कहा है.

पुलिस प्रवक्ता सैफ अली वेंस saif ali wains ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, “हमले में कम से कम बारह पुलिसकर्मी शहीद हो गए, तथा आठ अन्य घायल हो गए. ” वेंस ने कहा कि गिरोह ने रास्ते  में  फंसे हुए पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के लिए रॉकेट लांचर का इस्तेमाल किया. सेना ने 1990 के दशक की शुरुआत में सिंध में आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था, लेकिन प्रांत में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में लगातार सरकारों के नाकाम  रहने के बाद वे फिर से उभर आए.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ shehbaz sharif के कार्यालय से  गुरुवार को बताया गया था कि पीएम ने हमलावरों के खिलाफ “तत्काल और प्रभावी कार्रवाई” का आदेश दिया था.  दोपहर में रहीम यार खान में शहीद पुलिसकर्मियों की जनाजे की नमाज अदा की गई. पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन पीटीवी न्यूज ptv news  की रिपोर्ट के अनुसार, जनाजे की नमाज में गृह मंत्री मोहसिन नकवी के साथ-साथ नागरिक और सैन्य नेता भी शामिल हुए.  शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई तथा शवों को पुलिसकर्मियों के गृहनगर के लिए रवाना करने से पहले पुष्पांजलि अर्पित की गई. सिंध में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.