![श्रेयसी पोखरियाल श्रेयसी पोखरियाल](https://www.rakshaknews.in/wp-content/uploads/2018/04/shreyashi-pokhariyal-696x439.jpg)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद डा. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की तीन बेटियों में से एक डाक्टर बेटी श्रेयसी पोखरियाल ने विदेश की लुभावनी नौकरी की बजाय भारतीय सेना को चुना है.
श्रेयसी शनिवार को सेना की आर्मी मेडिकल कोर में शामिल हुई. फिलहाल उनकी पोस्टिंग रुड़की छावनी स्थित सेना के अस्पताल में हुई है. इस अवसर पर अधिकारियों के अलावा उनके पिता और परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. श्रेयसी बचपन से डाक्टर बनना चाहती थी लेकिन सेना में भर्ती होने का इरादा उन्होंने दो साल पहले तब बनाया जब वो केदारनाथ की यात्रा पर गई थीं.