भारत के स्वतंत्रता दिवस (2021} के अवसर पर राष्ट्रपति की तरफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई -CBI) के 30 अधिकारियों और कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं. इनमें से 6 अधिकारियों/कार्मिकों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 24 अन्य अधिकारियों/कार्मिकों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक.
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों में सीबीआई के संयुक्त निदेशक और आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर, गाज़ियाबाद स्थित सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी – ASP ) कप्तान सिंह लोहचब, भ्रष्टाचार निरोधक इकाई -4 (एसआईटी) नई दिल्ली में एएसपी राम अवतार यादव, चंडीगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सीमा पाहुजा के नाम का ऐलान हुआ है. उनके अलावा सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) नरेश कुमार और हेड कांस्टेबल लक्ष्मी चन्द को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक पाने वाले सीबीआई के अधिकारियों और कार्मिकों के नाम :
देवेन्द्र सिंह चौहान ( पुलिस उपाधीक्षक – डीएसपी DSP ) , आर. पुरुषोत्तम (डीएसपी – पुलिस उपाधीक्षक ) , नरेश तलवार( पुलिस उपाधीक्षक -डीएसपी ), रविन्द्र कुश ( पुलिस उपाधीक्षक -डीएसपी ), हरजीत सिंह सचान( पुलिस उपाधीक्षक – डीएसपी ), अजीत सिंह ( पुलिस उपाधीक्षक – डीएसपी ), सतीश चन्द्र झा ( पुलिस उपाधीक्षक -डीएसपी ) , गणेश लिंगय्या ( निरीक्षक -Inspector ) , पी. मुथुकुमार ( निरीक्षक) , एम. शशिरेखा ( निरीक्षक) , ज्योति रंजन बारिक ( निरीक्षक), वीर सिंह ( सहायक उप निरीक्षक ASI ) , छिगन लाल ( सहायक उप निरीक्षक – एएसआई ), लाला राम ( सहायक उप निरीक्षक- एएसआई ), कंवर सिंह ( सहायक
उप निरीक्षक) , कार्तिक शित ( प्रधान सिपाही – Head Constable ) , गंगा लहरी शर्मा ( प्रधान सिपाही) , मनबीर सिंह पटवाल ( प्रधान सिपाही ) ,वेद प्रकाश ( प्रधान सिपाही) , कुंतल चट्टोपाध्याय( सिपाही Constable ) , चंथिलवेल पोंनैय्या ( सिपाही) , मनोज नरायण पाटणकर ( सिपाही) , संतोष महादेव पवार ( सिपाही) और पूनम दुग्गल ( कार्यालय अधीक्षक).