केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) की मोटर साइकिल सवार 100 महिलाओं वाले यशस्विनी दस्ते का महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शानदार स्वागत किया गया . इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ . मोटर साइकिल सवार महिलाओं को यात्रा जारी रखने के दौरान यहां पर सम्मानित भी किया गया .
मुम्बई के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक ऐतिहासिक गेटवे ऑफ़ इंडिया ( gateway of india ) पर इस कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ के त्वरित कार्यवाही बल ( rapid action force ) की 102 बटालियन ने किया था. देश के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ मुंबई पहुंचा यह दल अब गुजरात के एकता नगर के लिए रवाना हुआ है.
भारत में महिला सशक्तिकरण ( women empowerment ) का संदेश देता मोटर साइकिल सवारों का यह यशस्विनी दल ‘बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ ‘ के सरकार के नारे का भी प्रचार कर रहा है. दल की सभी सदस्य रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी वाली मोटर साइकिल सवार पर सवार हैं. 25 – 25 मोटर साइकिलों पर सवार ऐसे तीन दल ज=कन्या कुमारी , शिलांग और श्री नगर से चले हैं जो 31 अक्तूबर को गुजरात के केवड़िया में मनाए जा रहे एकता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. हरेक मोटर साइकिल पर सीआरपीएफ की दो दो महिलाएं सवार हैं .
भारत के प्रथम केन्द्रीय गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन 31 अक्तूबर को भारत में एकता दिवस ( ekta diwas) के रूप में मनाया जाता है . सरदार पटेल गुजरात के ही रहने वाले थे.